सिटी पोस्ट लाइव : इस वक़्त जिले के सिलाव थाना क्षेत्र नेपुरा गांव से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहां एक परिजन ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है. मृतक की बहन का आरोप है कि मेरी बहन को जम्मू-कश्मीर ले- जाकर उसकी हत्या कर दी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिलाव थाना क्षेत्र नेकपुरा गांव निवासी मनोज पाठक की 15 वर्षीय पुत्री मोना कुमारी को उनके ही चाचा प्रेम नारायण पाठक जो कि जम्मू कश्मीर में बीएसएफ कैंप में तैनात हैं, और वह उसे 2 साल पूर्व अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए अपने साथ ले गए थे. लेकिन कल उसकी मौत हो गई और इसकी सूचना चाचा के द्वारा घर वाले को नहीं दी गई.
हालांकि किसी तरह इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली जिससे परिजनों में काफी आक्रोश है. इस घटना के जिम्मेदार अपने ही चाचा पर लगा रही हैं. उन्हें साफ कहा कि अगर वह बीमार थी तो उसे क्यों नहीं सूचना दिया गया. आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन होगा. फिलहाल शव को जम्मू कश्मीर से सिलाव के नेपुरा लाने की प्रक्रिया चल रही है और यह शव कल तक पहुंचने की उम्मीद है. घटना के बाद से जहां परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है तो वहीं गांव में ख़बर आग की तरह फ़ैल गई. जिससे सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के लोगों का घर आने जाने वालों का तांता लगा हुआ है जो परिजनों ढांढस बंधाने में लगे हैं.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट