सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में शराबबंदी के बीच अवैध शराब जब्त किया गया. जिसे आज नगर थाना परिसर में नष्ट किया जा रहा. नगर थाना में कुल 9 मामलों में जप्त शराब और रतनपुर थाना में दो मामलों में जब्त शराब का नष्ट किया जा रहा. इस दौरान जेसीबी से शराब की बोतलों को तोड़कर गढ्ढे में दबाया रहा. इस दौरान देसी शराब 144 लीटर विदेशी शराब 765 लीटर और महुआ साढ़े 4 लीटर को नष्ट किया जा रहा.
जानकारी के मुताबिक, जेसीबी से शराब की बोतलों को तोड़ा गया और फिर उसे गढ्ढे में दबाया गया. बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए शराब को जब्त करती है और उसके बाद शराब को नष्ट किया जा रहा है. इस दौरान नगर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि, बिहार पुलिस अब हाईटेक Equipment के साथ लैस होने जा रही है. जिसके जरिए बिहार पुलिस अब शराब कारोबारियों पर नजर रखेगी और उनके काले धंधे को बंद करेगी. दरअसल, बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई को शराब के धंधे पर नजर रखने के लिए कैमरे वाले ड्रोन से लैस किया जाएगा. दूर-दराज के इलाकों में इसकी मदद से शराब के निर्माण और ब्रिकी पर नजर रखी जा सकेगी.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट