गया : पप्पू यादव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार से की मुलाकात, सीएम पर निशाना साधा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गया जिले के सुदूरवर्ती व पिछड़ा प्रखंड डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा के आगरा में सड़क दुर्घटना में मृत परिजनों से मिलने पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. पप्पू यादव पीड़ित परिजनों को 10 हजार एवं पीड़ित परिजन के बच्ची की 22 मई को शादी को लेकर 20 हजार रुपया देने के आश्वासन दिया तथा बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए बताया कि, आज बिहार दिवस है. यही है बिहार की खुशहाल. यही है नीतीश कुमार का शासन. इस परिवार को यह दिन आज देखना पड़ा. युवा मैट्रिक परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई करने के लिए हरियाणा जा रहे थे कि बीच सड़क हादसे में मौत हो गई एवं बिहार में रोजगार की कमी है. पलायन कैसे हो और हम पीड़ित परिवार को सरकार से 10 लाख रुपया एवं शीघ्र सरकारी नौकरी दिलाने की मांग करता हूं.

इस संदर्भ में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि बिहार दिवस पर  नीतीश कुमार से हम पूछना चाहते हैं कि नीतीश कुमार से चाहे वह सात निश्चय योजना हो, चाहे वह नल जल या फिर शराब हो. सभी में सरकार के भ्रष्ट पदाधिकारी की संलिप्तता रहती है. हाई कोर्ट का यह आदेश है कि, इसमें डीएम एसएसपी की मिलीभगत से शराब कारोबारी करते हैं फिर भी इस पर सरकार अंकुश लगाने में नाकामयाब है. हम दावे के साथ कहते है कि जितने भी दरोगा, विधायक नेतागण है 95% उनका ब्लड में अल्कोहल पाया जाएगा. पूर्णता बिहार में बेरोजगारी है आज रोजगार रहता यह दिन गरीब परिवार को नहीं देखना पड़ता मृत यह सब मासूम बच्चे पढ़ने लिखने वाले बच्चे कि आज यह हादसा हुआ है इनके साथ इनका परिवार का कैसे पलायन होगा क्या रोजगार है बिहार में. गया के गुरारू का चीनी मिल कितनी दशक से मांग उठाया जा रहा है कितने विधायक सांसद बने लेकिन सिर्फ वोट के समय में राजनीति करते है कहा गया 19 लाख और 10 लाख रोजगार सिर्फ वोट के राजनीति करने वाले राजनीति करते हैं जीत कर सीट पर काबिज होने के बाद यह सब राजनीतिक भूल जाते हैं. जन अधिकार पार्टी के तरफ से मृत परिजनों को 10 हजार आर्थिक मदद एवं एक मृत परिजन की बच्ची की शादी के लिए 20 हजार रुपया बैंक खता में भेजा जाएगा. इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी सरकार से पीड़ित परिजनों को 10 लाख  एवं सरकारी नौकरी देने की मांग शीघ्र करता हूं.

इस घटना में शामिल छोटू कुमार ने बताया कि मैट्रिक के परीक्षा में फेल कर गए थे और आर्थिक स्थिति सही नहीं था जिसके लिए आगे की पढ़ाई करने के लिए हम अपने साथियों के साथ एवं कुछ साथी मैट्रिक के परीक्षा देकर हरियाणा के सिरसा जा रहे थे ताकि इंटर में नामांकन हो सके और उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए कुछ आर्थिक हालत सुधारने के पैसा कमाने जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही सड़क हादसे में साथी की मौत हो गए.

इसके साथ ही इस संबंध में छकरबंधा पंचायत के मुखिया संजय प्रसाद ने बताया कि आज जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी छकरबंधा पंचायत के बरहा गांव में आए थे मृत परिजनों को 10 हजार रुपया आर्थिक सहायता एवं एक मृत परिवार की बच्ची की शादी के लिए 20 हजार खाता में जमा करने का आश्वासन दिए हैं. इनसे पूर्व बिहार के पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी, गया सांसद विजय मांझीक व क्षेत्रीय सांसद सुशील कुमार सिंह भी आकर अपनी सहानुभूति परिवार के साथ देकर कुछ आर्थिक मदद दिए थे. मेरे से तरफ से जितना हो सका है प्रयास आर्थिक मदद पहुंचाने का और आगे भी प्रयास जारी रहेगा पीड़ित परिजनों को 1 क्विंटल अनाज भी हमारे तरफ से दिया गया है.

गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article