लोजपा ने आयोजित की बैठक, संजय रविदास और संजय सिंह को मिली अहम ज़िम्मेदारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा द्वारा आज सुबह 11 बजे से बैठक आयोजित की गयी. वहीं लोजपा सवर्ण और दलित को फिर साधने की कोशिश में है. साथ ही संजय रविदास और संजय सिंह को आज अहम ज़िम्मेदारी मिली है. लोजपा मध्यवती चुनाव को देखते हुए अपने संगठन विस्तार के लिए लगातार मंथन कर रही है.

वहीं मंथन बैठक में चिराग़ पासवान खुद नाम क्लीयर किया. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना प्रदेश के नेताओं को बिना मीडिया के जानकारी के दिल्ली तलब किया था. वहीं बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान समेत शाहनवाज़ कैफ़ि, हुलास पांडेय, संजय रविदास और संजय सिंह बुलाए गए थे.

कई फ़ैसलों पर आज की बैठक में आख़िरी मुहर लग गयी है. यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. वहीं कल पुरे दिन बैठक चली. लंच और डिनर दोनों राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ नेता ने साथ में किया. वहीं बैठक में 35 ज़िला अध्यक्ष पर सहमति बनी है. प्रदेश कमेटी पर भी मुहर लग गयी है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और प्रधान महासचिव की नियुक्ति पहले ही लोजपा ने कर दी है.

Share This Article