सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा घेराव को लेकर आज राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त बवाल काटा गया. बिहार सरकार के खिलाफ राजद का आक्रोश देखने को मिला. वहीं कार्यकर्ताओं के ऊपर वाटर कैनन और लाठीचार्ज भी किया गया है. इस दौरान कई लोग घायल हो चुके हैं. कईयों को चोंटें आई हैं. वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस के हमले के दौरान तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को किसी तरह से बस से ले जाया गया. वहीं लालू के बड़े लाल का कहना है कि, मजिस्ट्रेट के द्वारा द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया है. साथ ही पथराव भी पहले मजिस्ट्रेट के द्वारा ही शुरू किया गया है. मजिस्ट्रेट को उन्होंने खुद पत्थर फेंकते देखा है. इसके साथ ही अन्य विधायकों को भी हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि, राजद के द्वारा बेरोजगारी, अपराध, विधि व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस ने जबरदस्त लाठियां बरसाई तो वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं के तरफ से भी रोड़ेबाजी हुई. वहीं पटना की सड़कों पर भगदड़ का माहौल कायम हो चूका है.