सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव आज बिहार विधानसभा का घेराव करेगा. खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने इसके लिए आरजेडी को अनुमति नहीं दी है वहीं युवा आरजेडी ने ऐलान किया है कि वह किसी भी हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे ऐसे में आज पटना में पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ता आमने-सामने हो सकते हैं. बता दें राजद के युवा कार्यकर्त्ता बैनर पोस्टर लेकर राबड़ी आवास पर पहुंचे हैं. जहां से तेजस्वी की अगुवाई में विधानसभा का घेराव करने पहुंचेंगे.
तेजस्वी यादव ने विधानसभा घेराव को लेकर ट्विटर के जरिए युवाओं से जुड़ने की अपील की थी, जिसके बाद बड़े संख्या में कार्यकर्ता जेपी गोलम्बर पहुंचे. जेपी गोलम्बर पर पुलिस ने बैरिकेटिंग किया है. साथ ही पुलिस ने एंटी राइट बटालियन को बुलाया है. फिलहाल बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता जेपी गोलम्बर पर मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं एक जत्था राबड़ी आवास पर तेजस्वी के साथ निकलने की तैयारी कर रहा है.
हालांकि विधानसभा घेराव को लेकर युवा आरजेडी की तरफ से जिला प्रशासन से अनुमति मांगी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने नहीं देते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन के लिये 2015 में ही राज्य सरकार ने स्थल का चयन किया था, उसी जगह पर इसके लिये अनुमति दी जायेगी. दूसरी जगहों पर अगर किसी तरफ का प्रोटेस्ट किसी ने किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जाहिर है कि बिना अनुमति के राजद घेराव करने निकलता है तो बवाल होना तय है. इतना ही नहीं पुलिस की लाठी राजद कार्यकर्ताओं को घायल जरुर कर सकती है.