छात्र उग्र हो गए और बिहार बोर्ड कार्यालय का गेट तोड़ दिया. छात्रों ने कार्यालय में ईंट-पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया.पुलिस को बेकाबू होते छात्रों को काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद छात्र और उग्र हो गए.शुरू हो गई छात्रों और पुलिस के बीच झड़प. छात्र पुलिस पर भारी पड़ने लगे. छात्रों के बीच फंसे पुलिसवाले जान बचाने के लिए हाथ जोड़े और गिडगिडाते नजर आये.
सिटी पोस्ट लाईव :इंटर के रिजल्ट घोषित होने के बाद से रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप को लेकर शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है.सोमवार को भी इंटर काउंसिल के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन और हंगामा किया. छात्रों ने इंटर के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा कॉपी जांच करने की मांग के साथ बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर खिलाफ नारेबाजी की.
छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में धांधली हुई है और कॉपियों की दोबारा जांच होनी चाहिए.छात्रों ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को हटाने की भी मांग करते हुए खूब हंगामा किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एक छात्र को लेकर चली गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी.फिर क्या था छात्र उग्र हो गए और बिहार बोर्ड कार्यालय का गेट तोड़ दिया. छात्रों ने कार्यालय में ईंट-पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया.
पुलिस को बेकाबू होते छात्रों को काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा . लाठीचार्ज के बाद छात्र और उग्र हो गए.शुरू हो गई छात्रों और पुलिस के बीच झड़प .छात्र पुलिस पर भरी पड़ने लगे.पुलिसवालों को हाथ जोड़कर अपनी जान बचानी पडी. छात्रों को नियंत्रित करने के लिए भरी संख्या में पुलिस के जवानों को बुलाना पड़ा.
इस पूरे मामले पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि छात्रों की एक सूची बनाई गई थी. उन छात्रों को कन्फ्यूजन हुआ है जिन्होंने 17 और 18 दोनों फॉर्म भरे हैं. दोनों में अच्छे स्कोर वाले मार्क्स को जोड़ा गया है. यदि किसी छात्र को अब भी ऐसा लगता है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.