तेज रफ़्तार वाहन ने 3 युवकों को मारी ठोकर, गंभीर रूप से घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, जिले में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवक को ठोकर मार दी. जिसके बाद तीनों युवक घायल हो गए. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो युवक मामूली रूप से जख्मी है. यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बगरस चौक की है.

वहीं इस मामले में बताया जाता है कि, बीती रात बेगूसराय से राजमिस्त्री विकास कुमार पासवान काम कर अपने दो सहयोगी के साथ बाइक से अपने घर भगवानपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर पाली जा रहा था. घर जाने के दौरान ही बगरस चौक के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में विकास कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं विकास को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट 

Share This Article