सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार दिवस है.हर बिहारी के लिए आज का दिन गर्व का दिन है. बिहार दिवस समारोह के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता से वर्चुअल संवाद करेंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं राबड़ी देवी ने जनता को बधाई व शुभकानाएं दी हैं.
साल 1912 के 22 मार्च को बिहार की स्थापना बंगाल से अलग करके की गई थी. इसके 109 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को बिहार दिवस समारोह का वर्चुअल आयोजन ज्ञान भवन में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर संबोधित करेंगे तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग इसे विभिन्न माध्यमों से राज्य के लोगों तक पहुंचाएगा. मुख्यमंत्री आवास से ज्ञान भवन और सभी जिला समाहरणालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा वेबकास्टिंग से कनेक्ट रहेंगे. इसके पहले बिहार दिवस के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अनेक नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने जनता को बिहार दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के अनुसार कार्यक्रम 90 मिनट का होगा. शुरुआत 11 बजे से होगी. ज्ञान भवन स्थित प्रेक्षागृह में आठ सौ लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते इस समारोह में दो सौ लोगों की भागीदारी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल रूप में जुड़ेंगे. मशहूर कवि सत्यनारायण द्वारा लिखित राज्य गीत से समारोह की शुरुआत होगी। समारोह की थीम ‘जल-जीवन-हरियाली’ है.
इस अवसर पर पटना आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा ज्ञान भवन में पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों और जीविका दीदियों को चिट्ठी लिखी है. बिहार के स्वर्णिम अतीत से प्रेरणा लेते हुए बिहार के वर्तमान को सुनहरा बनाने को प्रेरित करती उनकी चिट्ठियां सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जिलों के माध्यम से बच्चों और जीविका दीदियों के बीच पहुंचाई गई हैं.