समस्तीपुर : न्याय न मिलने पर युवक ने रोसड़ा एसडीओ ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में न्याय नहीं मिलने पर नाराज पीड़ित ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। परंतु पूर्व से सूचना पाकर तैनात पुलिस कर्मी ने मौके से बचाकर गिरफ्तार कर लिया। मामला बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय का हैं। जहां जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एराैत गांव निवासी जटाशंकर सिंह ने पूर्व में जिलाधिकारी को भेजे गए आवेदन में गांव के सरकारी जमीन को खाली करवाने से सम्बंधित आवेदन खुद और अन्य ग्रामीणों द्वारा आठ माह पूर्व रोसड़ा अंचलाधिकारी अमरपाली यादव अनुमंडलाधिकारी व जिलाधिकारी को दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किये जाने की बात कहा था। जिसके पश्चात नाराज पीड़ित जटाशंकर सिंह ने अपने साथ प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया। पीड़ित ने सीओ पर रुपया लेकर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया हैं।

वहीं पीड़ित ने ये भी कहा की सीओ की मिलीभगत से उक्त भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर अवैध आवास निर्माण निर्माण कर रहा हैं। क्योकि उक्त जमीन पर अतिक्रमण वाद दायर करने के बाद भी कार्यवाही में टालमटोल किया गया है।वहीं पीड़ित जटाशंकर सिंह ने कहा कि हम पान दुकान चलाकर जीवन यापन कर रहे थे। जो कि उक्त भूमि से पान दुकान हटा दिया गया है। इस सम्बंध में लोक शिकायत पदाधिकारी को 15 दिसम्बर को आवेदन दिया गया था। मगर उनके स्तर पर भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सरकारी जमीन खेसरा संख्या 1649 1651 1665 1146 1140 1522 एवं 1526 रोसरा अंचल के जहांगीर पुर मौजा के एरौत गांव में सरकारी जमीन पर पक्का मकान निर्माणों करवाया जा रहा है। जटा शंकर सिंह की पत्नी ने बताया यदि मेरे पति को कुछ भी हुआ तो सीआई एवं कर्मचारी के अलावे संबंधित कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे।

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article