पटना जंक्शन पर CBI का छापा, 9 घण्टे तक चली छानबीन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :शुक्त्वार को पटना जंक्शन पर अचानक CBI के छापे से हडकंप मच गया. सीबीआई और निगरानी ब्यूरों की टीम ने शुक्रवार को पटना जंक्शन पर 4 घंटे से अधिक देर तक चली छापेमारी की .इस छापेमारी के दौरान दोनों जांच एजेंसियों की टीम ने रेलवे स्टेशनों पर विज्ञापन, वेंडरों के साथ एग्रीमेंट आदि को लेकर स्टेशन पर काम-काज की गहराई से छानबीन की. छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले गई.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना समेत देशभर के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीबीआई ने सरकारी दफ्तरों और रेलवे जंक्शनों पर एक साथ धावा बोला. इसी के तहत पटना जंक्शन पर भी छापेमारी की गई. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के साथ रेलवे की विजिलेंस टीम भी थी.बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने पटना जंक्शन पर चल रहे विज्ञापन के साथ ही जंक्शन और पटना जोन से जुड़े वेंडरों की लिस्ट का भी लेखा जोखा लिया. इसकी भी जांच की गई जंक्शन पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के स्लॉट कैसे चलाये जा रहे हैं.

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए इस तरीके से औचक निरीक्षण कर कागजातों की छानबीन की जा रही है. इसी सिलसिले में देश के 25 राज्यों में विभिन्न जगहों पर सीबीआई की टीम ने औचक निरीक्षण कर छानबीन किया है. इस छापे से रेलवे अधिकारियों की सांस फुल रही है.सूत्रों के अनुसार CBI बहुत जल्द इस मामले में पूछताछ कर सकती है.

Share This Article