सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह तक के लिए हुई स्थगित, विपक्ष ने किया हंगामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा में विपक्ष के द्वारा जबरदस्त हंगामा हुआ है. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, विपक्ष के द्वारा बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक 2021 पर चर्चा हुआ. जिसे विपक्ष ने काला कानून बताया और इसे वापस लेने के लिए कहा. वहीं इस विधेयक को लेकर विपक्ष ने नारेबाजी भी की.

इसके साथ ही बता दें कि, आज सदन में गैर सरकारी संकल्प लिया जाना था, लेकिन संकल्प लेने के ठीक पहले ही बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक को लेकर विपक्ष के द्वारा जोरदार हंगामा किया गया. वहीं अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विपक्ष के सदस्यों को अपने जगह पर रहने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही को मंगलवार की सुबह तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

जानकारी के मुताबिक, बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक के अनुसार बिहार में पुलिस को नए अधिकार दिए गए हैं. जिसमें वारंट के बगैर गिरफ्तारी के साथ ही हिरासत में मौत के मामले पर भी पुलिस के खिलाफ गंभीर मामला नहीं बनाने की बात शामिल है. जिसे विपक्ष स्वीकार करने को तैयार नहीं है और इसे वापस लेने की ज़िद पर लगातार अड़े रहे.

Share This Article