सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दरभंगा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 1 छात्रा की मौत हो गयी तो वहीं 9 की हालत इस वक़्त नाजुक बनी हुई है. दरअसल, यह हादसा करंट लगने से हुई है. यह घटना उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. जहां, एक लोहे के गेट में बिजली के तार सट जाने से करंट दौड़ रहा था. तभी एक छात्रा उसकी चपेट में आ गई. वहीं अपनी दोस्त को तड़पता देख दूसरे छात्र भी उसे बचाने आए. जिसके बाद से 9 बच्चे उसी करंट की चपेट में आ गए.
वहीं इस हादसे के बाद बीडीओ सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही घायल सभी बच्चों निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है, जिसे समझाकर शांत करवाने में प्रशासन जुटी हुई है.