सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के पॉजिटिव के केस में अब तेजी से वृद्दि हो रही है. एक बार फिर से कोरोना की चपेट में लोग आ रहे हैं. वहीं इसे मद्देनजर रखते हुए बिहार में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, संक्रमण की रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी डॉक्टर्स और नर्सों की छुट्टियां 5 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी है.
खबर की माने तो, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने आदेश दिया है कि, जितने भी स्वास्थ्यकर्मी छुट्टी पर हैं, उन्हें जल्द से जल्द ड्यूटी पर बुलाया जाये. सभी प्रकार के अवकाश में अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश पर रहने वालों को छोड़कर सभी कर्मियों पर यह आदेश लागू होगा. बता दें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है. 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
तो वहीं, होली जैसे बड़े त्योहार को लेकर होली मिलन समारोह को भी रद्द कर दिया गया है. बता दें कि, कोसी और सिमांचल में इस साल कोरोना से पहली मौत अररिया जिले में हुई है. अररिया जिले के सिकटी प्रखंड की कौआकोह पंचायत में 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने की है.