सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर 15 मार्च से पांच दिवसीय आंदोलन पर हैं। आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार को राज्य के पलामू, धनबाद, कोडरमा और सरायकेला एवं खरसावां जिला के पारा शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव किया। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य संजय दूबे ने कहा कि पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, उन्हें हर बार विभाग और सरकार की ओर से आश्वासन ही मिलता है।
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों ने पांच दिवसीय आंदोलन की शुरुआत 15 मार्च से की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 19 मार्च तक हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में पारा शिक्षक संघ बैठक कर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि 19 मार्च को राज्य के दुमका, बोकारो, गुमला सहित अन्य जिलों के पारा शिक्षक विधानसभा घेराव में शामिल होंगे।
Comments are closed.