बिहार दिवस पर मंडराया कोरोना का खतरा, सार्वजनिक कार्यक्रम पर लगी पाबंदी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक बार फिर से कोरोना के पॉजिटिव केस में वृद्धि होने लगी है. वहीं कई जिलों अस्पतालों में टीकाकरण में तेजी कर दी गयी है. वहीं अब कोरोना का साया बिहार दिवस पर भी मंडराने लगा है. दरअसल, इस बार शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि सभी जिलाधिकारी जिला में बिहार दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम की तैयारी करें.

जानकारी के मुताबिक, इस साल 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर पटना में सार्वजनिक तौर पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों को संबोधित करेंगे. बता दें कि, इससे पहले बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान और ज्ञान भवन में भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण किसी भी तरह के कार्यक्रम पर पाबंदी लगा दी गयी है.

यह भी बता दें कि, इससे पहले होली मिलन समारोह पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. इस त्यौहार को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की जांच के बाद प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है.

Share This Article