सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र जारी है. इसी बीच हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राज्यपाल कोटे से 12 MLC पदों के लिए मंत्रियों का मनोनयन हो चूका है और सभी ने शपथ ग्रहण भी कर लिया है. इसी बीच मंत्रियों के मनोनयन को लेकर मांझी काफी गुस्से में हैं.
दरअसल, मांझी ने कहा कि, नीतीश कुमार द्वारा यह फैसला अगर चरों घटकों को बुलाकर किया जाता को अच्छा होता. यह फैसला विचार-विमर्श कर ही लिया जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और यह मेरी नजर में अनुचित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्हें नीतीश कुमार से इस तरह की आशा नहीं थी और इसका उन्हें दुःख है.
वहीं उन्होंने पेंशन को लेकर भी अपना बयान दिया. उनका कहना था कि, दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है और ऐसे में पेंशन ना देने की वजह से रिटायर्ड व्यक्ति दूसरों पर निर्भर हो रहे हैं. कहा कि, सरकार से जितना संभव हो सके उन्हें मासिक वेतन देना चाहिए. बता दें कि, कल भी नीतीश कुमार के फैसले के बाद जीतन राम मांझी काफी गुस्से में आ गए थे. वहीं पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना था कि, मांझी इसके बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.