छेड़खानी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में छेड़खानी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करना पुलिस को महंगा पड़ गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर थाने पर जाकर बवाल काटा. मामला जिले के अंगारघाट थाने की है. जानकारी अनुसार चैता उत्तरी के दो युवकों को चैता दक्षिणी में छेड़खानी करने का आरोप लगाकर लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. बाद में पंचायत हुई, जिसमें युवकों पर जुर्माना लगाया गया. इस पर युवकों के परिजनों ने आपत्ति जतायी तथा जुर्माना भरने से इंकार कर दिया.

इसी पर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. विवाद बढ़ता देखकर अनहोनी की आशंका को लेकर किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इस पर अंगारघाट थाने की पुलिस पहुंची और बंधक बने युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इसके बाद  मुखिया के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने अंगारघाट थाने पर बुधवार रात जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने थाने के बाहर फूलों की सुरक्षा के लिए बनाए गए बाड़ी को भी तोड़ दिया.

इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि छेड़खानी के आरोप में घेरकर रखे गए दोनों युवकों को पुलिस बचाकर थाने ले आयी थी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए एएसआई सूचित कुमार पांडेय का अन्यत्र स्थानांतरण के लिए उन्होंने अनुशंसा भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जाएगा.

Share This Article