विधानसभा में झारखंड आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की मांग

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र में बुधवार को आजसू विधायक सुदेश कुमार महतो ने ध्यानाकर्षण के दौरान झारखंड आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की मांग की। इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। लेकिन, सरकार इस पर संज्ञान ले रही है।
सुदेश ने मांग की कि अगर सरकार आंदोलनकारियों के परिजन को सम्मान देना चाहती है तो सम्मान की नौकरी देनी चाहिए। चतुर्थ वर्ग की जब नौकरी दी जाए तो यह ध्यान रहे कि अधिकारियों के यहां चाय के प्याले ना उठाना पड़े। इस पर आलमगीर ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों के परिजनों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग में सीधी नियुक्ति योग्यता के आधार पर ही देगी। सुदेश ने मांग की कि सरकार को उनकी योग्यता बढ़ाने की दिशा में भी काम करना चाहिए। उन्हें नेतरहाट जैसे स्कूलों में पढ़ने की सुविधा मिलनी चाहिए।
सुदेश ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों को साल में अधिकतम 30 हजार तक की चिकित्सा सुविधा दे रही है। परिवार में अगर पांच लोग हैं तो सही से खांसी की दवा भी उतने में नहीं आ पाएगी। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए। सरकार ने बताया कि छह महीने तक जेल में रहने वालों को 6000 और उससे अधिक जेल में रहने वालों को 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है।
Share This Article