सिटी पोस्ट लाइव: आज राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी सीट का मनोनयन कर दिया गया है. वहीं जारी किये गए लिस्ट में 6 मंत्री जेडीयू से हैं तो वहीं अन्य 6 मंत्री बीजेपी कोटे से हैं. वहीं इस लिस्ट के जारी होने के बाद जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन काफी भड़के हुए हैं. दरअसल, राज्यपाल द्वारा जारी एमएलसी मनोनयन की सूची में अपना नाम या किसी कायस्थ जाति के नेता का नाम नहीं होने पर राजीव रंजन भड़क उठे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जदयू के छह सदस्यों के मनोनयन को मैं मानता हूं कि यह मनोनयन अन्यायपूर्ण है. सीएम द्वारा मनोनयन का अधिकार है, लेकिन इस सूची से मैं आहत हूं. साथ ही कहा कि, जदयू के प्रति निष्ठा, कर्तव्यपरायणता, पार्टी का पक्ष मजबूती से रखना हो, पार्टी का सिर कभी झुकने नहीं दिया. ऐसे में मुझ जैसा नेता को नजरअंदाज किया जाना कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता है. इस फैसले से कायस्थों को लिए जदयू में क्या कुछ बचा है.