सिटी पोस्ट लाइव : पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को उंगली दिखाने और व्याकुल शब्द के प्रयोग करने पर जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने निंदा की है. पप्पू यादव ने कहा कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की स्पीकर पर टिप्पणी निंदनीय है. उन्होंने ऐसा बोल कर न सिर्फ विधान सभा अध्यक्ष को ठेस पहुंचाई बल्कि पूरे सदन का अपमान किया.
जाप अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रश्न करते हुए आगे कहा कि नीतीश जी क्या आपने अपने मंत्री को यह नहीं बताया कि स्पीकर का सम्मान सदन में सर्वोपरि होता है? विधानसभा अध्यक्ष की बातों को अनसुना करना और उन्हें यह कहना कि व्याकुल न हों, बिल्कुल गलत है. इससे जनता के बीच सदन की खराब छवि बनती है.
सम्राट चौधरी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि विधानसभा की गरिमा को धूमिल करने के लिए पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को बर्खास्त किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें. नीतीश जी के मंत्री अब उनके नियंत्रण में नहीं है.