सिटी पोस्ट लाइव: आज विधानसभा के सदन की कार्यवाही के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं हुआ. सम्राट चौधरी के रवैये के बाद सियासी हलचल चुरू हो गयी है. वहीं उनके इस तरह के रवैये के बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब इस मामले के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि, मर्माहत हूं. कैसे कैसे लोग मंत्री बन गए है जिन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ज्ञान नहीं?
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष ने ट्विटर के जरिये कहा कि, “मर्माहत हूँ। बिहार में सत्ता पक्ष और मंत्री सदन की गरिमा और आसन की महत्ता को तार-तार कर रहे है। सरकार के एक भाजपाई मंत्री अध्यक्ष महोदय की तरफ़ उंगली उठाकर कह रहे है कि व्याकुल मत होईए।ऐसे सदन नहीं चलेगा। कैसे कैसे लोग मंत्री बन गए है जिन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ज्ञान नहीं?”
मर्माहत हूँ। बिहार में सत्ता पक्ष और मंत्री सदन की गरिमा और आसन की महत्ता को तार-तार कर रहे है। सरकार के एक भाजपाई मंत्री अध्यक्ष महोदय की तरफ़ उंगली उठाकर कह रहे है कि व्याकुल मत होईए।ऐसे सदन नहीं चलेगा।
कैसे कैसे लोग मंत्री बन गए है जिन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ज्ञान नहीं? pic.twitter.com/djYA5vQk4d
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 17, 2021
बता दें कि, नीतीश कुमार के मंत्री सम्राट चौधरी स्पीकर विजय सिन्हा से ही उलझ गए. जिसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि, ज़्यादा व्याकुल न हों, ऐसे सदन नहीं चलेगा. सदन में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मंत्री ने स्पीकर से इस तरह से बात की हो. वहीं इस बात से अध्यक्ष विजय सिन्हा काफी नाराज हो गए और सदन से अपने कक्ष में चले गए.