सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलील चक गांव में पानी से भरे गड्ढे में खेलने के दौरान दो वर्षीय बच्चा प्रवीण कुमार की डूब कर मौत हो गयी है. मृतक बच्चे के नाना सियाशरण रविदास ने बताया कि, मेरी बेटी महारथ गांव से अपने घर मलीलचक आई हुई थी.
घर के पास में ही तालाबनुमा गड्ढा था और बच्चा उसके पास ही खेल रहा था. खेलने के दौरान ही बच्चा गड्ढे में जा गिरा और उसकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट