सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की आज बैठक हुई है। इसमें कुल 38 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। जिन एजेंडों पर नीतीश सरकार ने मुहर लगाई है, उसमें डिजिटल मीडिया पर अलग नियमावली और एथेनॉल उत्पादन को लेकर औद्योगिक नीति शामिल है।
इसके अलावा बिहार कैबिनेट ने राज्यपाल कोटे से 12 सदस्यों के मनोनयन को भी मंजूरी दे दी है। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है। अगले एक-दो दिनों में मनोनीत होने वाले MLC के नामों पर अंतिम फैसला हो जाएगा।