सदन में खूब गरजे तेजस्वी, कई मसलों पर बुरी तरह घिर गयी नीतीश सरकार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश सरकार इन दिनों विपक्ष के द्वारा जबरदस्त घिरती दिख रही है. वहीं आज सदन में कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि, बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है. रोज हत्या और अपराध की घटना हो रही है. लेकिन कुछ लोग तेल मालिश करने में लगे है और उनको बिहार में सुशासन दिखता है. 12 करोड़ जनता को सुशासन दिखाई नहीं पड़ता है.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, लालू राज को जंगल राज कहा जाता था. 1990-05 के बीच अपराध में 21% की कमी आई थी. लेकिन 2005-15 के बीच 101% की हुई बढ़ोतरी हुई है. 12 करोड़ जनता की किसी को भी चिंता नही है. बिहार में 1 करोड़ लीटर पकड़ी गई शराब, 6 लाख लीटर शराब चूहा पी गया.

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने क्राइम को लेकर भी नीतीश कुमार को पूरी तरह से घेरते हुए कहा कि, बिहार में अगर असली जंगलराज है तो वो डबल इंजन की सरकार में है. सरकार से सवाल का कोई जवाब नहीं मिलता. कोई आंकड़ा नहीं मिलता. बिहार में महाजंगलराज है इससे कोई इंकार नहीं कर सकता. वहीं शराबबंदी को लेकर भी नीतीश सरकार को जबरदस्त घेरा.

Share This Article