सिटी पोस्ट लाइव : बिहार परिवहन विभाग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अश्लील गाने बजाने वालों पर नकेल कसने जा रही है. जिसे लेकर परिवहन विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिया है. यह कार्रवाई पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बजने वाले अश्लील गानों को लेकर किया गया है. यदि आप ऑटो, बस समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों में अश्लील गाने बजाते हैं, तो आपका परमिट रद्द हो सकता है.
अक्सर देखा गया है कि इन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अश्लील गाने बजाए जाते हैं, जिससे सफ़र करने वाली महिलाएं और अन्य लोगों को शर्मिंदगी महसूस होती है. लेकिन वे कुछ बोल नहीं पाते कि है तो गाना ही. ऐसे में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग आगे आया है.
बता दें ये फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब बिहार में होली का महीना चल रहा हो. इस महीने में लोग जमकर होली का गीत सुनते हैं. हालांकि अब होली के गीत भी डबल मीनिंग बन गए हैं. जिसमें अश्लीलता छलकती है. यही वजह है कि परिवहन विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्योहार के दौरान अश्लील गाने बजाए जाने की शिकायतें ज्यादा मिल रही हैं, ऐसे में होली से ठीक पहले विशेष अभियान चलाकर सख्ती के साथ कार्रवाई करें.
परिवहन विभाग ने निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि किसी भी यात्री वाहन में अश्लील गाना बजाया गया तो गाड़ी का परमिट रद्द कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग ने निर्देश पत्र बिहार के सभी जिलों के संयुक्त आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक को भेजा है.