शेखपुरा: रायफल, गोली और देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ अपराधी, पुलिस छानबीन में जुटी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव से सिरारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को धर दबोचा है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से कुछ लोग एकत्रित हुए है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा, देशी रायफल व चार जिंदा कारतूस और सात कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए है.

वहीं अपराधी की पहचान पप्पू यादव के रूप में हुई है. पुलिस पप्पू यादव का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. वही शेखपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है. बता दें कि, बिहार में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ चूका है. वहीं अपराधी आसानी से पुलिस को चुनौती देते हुए अपने मनसूबे में पूरी तरह से कामयाब हो रहे हैं.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article