सिटी पोस्ट लाइव: राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के दौरान बैंक कर्मियों ने बिहार शरीफ की सडकों पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एलआईसी ऑफिस में घुस कर जबरन ऑफिस बंद कराने की कोशिश की. जिसके कारण एलआईसी प्रबंधक में नोंकझोंक हुई और ऑफिस के अंदर हंगामा किया. वहीं इस दौरान बैंक कर्मियों ने कार्यालय बंद कराने की भी कोशिश की लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों ने कार्यालय बंद नहीं किया.
वहीं इस मामले में एलआईसी के प्रबंधक सुरेश प्रसाद का कहना है कि, हम लोग इनके सपोर्ट में नहीं हैं और यह जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बैंक कर्मियों ने सड़को पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की भी की. बता दें कि, आज सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के अनुसार आज सरकारी बैंक के कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं.
निजीकरण के खिलाफ 2 दिन की हड़ताल आज से शुरू हुई है. निजीकरण के खिलाफ 15 और 16 मार्च को UFBU ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. कुल 9 बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन UFBU ने यह बंद बुलाया है. बैंक कर्मचारी लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं कि किसी भी सरकारी बैंक को निजी हाथों में न सौंपा जाए क्योंकि इससे कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी.
बिहारशरीफ से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट