तेजस्वी की टिप्पणी पर बीजेपी भड़की, हंगामे के बाद विपक्ष का वाकआउट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं । बीजेपी ने सदन के अंदर बवाल खड़ा कर दिया। भारी हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से वाक्आउट कर दिया ।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पहले सवाल पर सरकार ने जो जवाब दिया उससे नेता प्रतिपक्ष संतुष्ट नहीं हुए। वह बार-बार पूरक पूछ रहे थे और इसी को लेकर उनकी सत्ता पक्ष के लोगों से हो बहस हो गई। फिर तेजस्वी यादव ने सदन में कह दिया कि कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं। तेजस्वी यादव की टिप्पणी सत्ता पक्ष में बैठे विधायकों और मंत्रियों को रास नहीं आई और बवाल खड़ा हो गया।

विपक्ष ने बीजेपी के कड़े तेवर को देखते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप था कि सदन में सवालों का जवाब सरकार की तरफ से नहीं दिया जा रहा और सदन दूसरे सवाल की तरफ आगे बढ़ जा रहा है। तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी के सभी विधायक सदन से बाहर आ गए। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई।

वहीं डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने तेजस्वी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि सदन में इस तरह की गलत परिपाटी शुरू की जा रही है। नेताप्रतिपक्ष को कोई अधिकार नहीं कि वह तय करें कि कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं। मंत्रियों के ऊपर उनकी टिप्पणी अशोभनीय है। डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे।

Share This Article