सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के कक्ष में सुबह 10 बजे से सर्वदलीय बैठक शुरू की गयी थी. जिसमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने शिरकत की. वहीं इस बैठक में मंत्री राम सूरत राय के मामले पर चर्चा की गयी.
एक तरफ सत्ता पक्ष ने जहां राम सूरत राय के इस मामले में कोई भी सफाई देने से पूरी तरह इनकार कर दिया तो वहीं विपक्ष की सरकार राम सूरत राय पर लगी आरोपों पर अड़े रहे और इसके साथ ही आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने जिद पर अड़ गए कि मंत्री रामसूरत राय के मसले पर सदन में चर्चा हो.
बता दें कि, मंत्री रामसूरत राय के मामले को लेकर बिहार की सियासत में काफी हलचल मची हुई है. वहीं विपक्ष भी लगातार आक्रामक बनी हुई है. मंत्री राम सूरत राय के मामले के बाद नीतीश सरकार पूरी तरह से घिर चुकी थी. जिसके बाद राजद से सदन से वॉकआउट भी कर दिया था. वहीं आज इस मामले में चर्चा हुई.