सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में 8वां आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज हो गया है. 14 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाले इस नाट्य महोत्सव में देश के पहुंच राज्यों के टीम हिस्सा ले रही है. रविवार की रात बेंगलुरु कर्नाटक की टोयो थिएटर की टीम ने बाइंडर नामक नाटक प्रस्तुत की गई. पहले दिन इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का उद्घाटन संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के उप सचिव सुमन कुमार वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक अजय मलकानी, डीएसपी निशित प्रिया ने दीप जलाकर किया.
इस महोत्सव में झारखंड, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक के नाटक की टीम हिस्सा ले रही है. वहीं कोरोना महामारी के वजह से 2020 में इस महोत्सव का आयोजन नही किया गया था. इस बार फिर सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले बेगूसराय में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. रविवार को देर रात तक चले नाटक बाइंडर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग शहर के दिनकर कला भवन में मौजूद रहे. नाटक में जहां महिला को कभी तो अवला तो कभी मजबूत पक्ष को दिखाया गया. वहीं हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ निर्देशक अजय मलकानी को आशीर्वाद रंगमंडल के द्वारा सम्मानित भी किया गया.