सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया में शराब माफिया ने अपने ही दोस्त को निशाना बनाया. शराब की खेप लूटने के बाद इस बात का हुआ खुलसा हुआ. दरअसल, दोनों शराब माफियाओं के बीच थी गहरी दोस्ती थी, लेकिन दोस्ती तब दुश्मनी में बदल गई, जब दोस्ती में गद्दारी हो गई. शराब से भरी खेप को बाहर लाने के क्रम में अपने ही दोस्त की नियत खराब हो गई और शराब की पूरी खेप को गायब करवा दिया.
यहीं से वर्षों की पुरानी दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई. खुलासा तब हुआ जब एक शराब माफिया ने दूसरे शराब माफिया की किडनैपिंग करवा दी. गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने दोस्त का अपहरण करवाया. अपहरण की घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपहरणकर्ता जब पुलिस की गिरफ्त में आया तब पुलिसिया थर्ड डिग्री के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ.
दरअसल, दोनों दोस्त शराब माफिया निकले. शराब की तस्करी करने वाले इन दोनों दोस्तों की कहानी ने नया मोड़ ले लिया. आज गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने अपहरण कांड पर से पर्दा हटाते हुए नए और सनसनी खेज का खुलासा किया है. गिरफ्तार दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार इन अपहरणकर्ताओं ने इस अपहरण के पीछे की पूरी कहानी का खुलासा किया है.
गया से आर के निराला की रिपोर्ट