City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में महंगा हुआ बस का सफ़र, 20 फीसदी बढ़ा किराया.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज से बस का सफ़र महंगा हो गया है.निजी बस संचालकों ने 14 मार्च की आधी रात से ही बसों का किराया (Bihar Bus Fare Hike) 20 फीसदी तक बढ़ा दिया है. पटना के मीठापुर से उत्तर बिहार के साथ दूसरे शहरों के लिए खुलने वाली बसों में सोमवार से बढ़ा हुआ किराया वसूला जा रहा है.बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि पिछले सालों में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के दामो में जैसी बढ़ोतरी हुई है, उससे बसों को चलाना मुश्किल हो गया है. इसलिए मजबूरी में किराया बढ़ाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में भी बसों का किराया बढ़ाया गया था.

पटना से शेखपुरा का किराया नॉन एसी बसों में 125 रुपया और ऐसी बसों में 145 रुपए लगेगा. पटना से बरबीघा 115 और 125, पटना से राजगीर 100 और 120, पटना से वारसलीगंज 120 और 140, पटना से नरकटियागंज 290 और 340, पटना से बगहा 295 और 340, पटना से पूर्णिया 540 और 595, पटना से सहरसा 445 और 490, पटना से मधेपुरा नन एसी बसों में 455 रुपये और एसी बसों में 504 रुपये किराया लगेगा.

विमानों के बढ़े किरायों ने भी होली में वापस घर आने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी है. होली तक विमानों का किराया दोगुने तक बढ़ गए है. दिल्ली से आने वाले विमानों के किराये में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.