नीतीश कुमार से धोखा पार्ट-3 के लिए तैयार रहे उपेन्द्र कुशवाहा : लोजपा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने उपेन्द्र कुशवाहा जी के द्वारा अपनी पार्टी रालोसपा को बिहार जनता दल यू में विलय किये जाने पर कहा कि नीतीश कुमार जी ने रालोसपा का जदयू में विलय करा कर उपेन्द्र कुशवाहा जी को पूरी तरह से ठिकाने बनाने की योजना बना ली है। लोजपा प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने उपेन्द्र कुशवाहा जी को आगाह किया कि वे नीतीश कुमार जी के धोखा पार्ट-3 के लिए तैयार रहे, पूर्व में भी उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार जी से मिले घोखा और अपमान के वजह से वे 2-2 बार जनता दल यू से अपना रास्ता अलग कर लिया था तथा अलग अलग पार्टियों में रहने के पश्चात उन्होंने रालोसपा का गठन किया था.

उस वक्त सार्वजनिक रूप से उपेन्द्र कुशवाहा जी यह वक्तव्य देते थे कि “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं” इसका जीता जागता उदाहरण बिहार के कद्दावर कुशवाहा समाज के नेता शकुनी चौधरी जी, भगवान कुशवाहा,  रेणु कुशवाहा, बाबू जगदेव के पुत्र नागमणि जैसे कुशवाहा समाज के बिहार में कई कद्दावर नेता हैं जो कभी नीतीश कुमार के संघर्ष के साथी थे और नीतीश जी को मुख्यमंत्री के कुर्सी तक पहुँचाया।

इन सभी नेताओं को नीतीश कुमार जी ने ठगने और अपमानित करने का काम किया और आज ये सारे कुशवाहा समाज के कदावर नेता नीतीश जी से अलग हैं। लोजपा प्रवक्ता ने उपेन्द्र कुशवाहा को सर्तक करते हुए कहा कि उपेन्द्र जी को यह याद होना चाहिए कि किस तरह नीतीश कुमार जी ने उन्हें कथित रूप से नीच कह कर सम्बोधित किया था और उपेन्द्र कुशवाहा के अपमान के बाद जब कुशवाहा समाज बिहार के सड़कों पर उतरा तो नीतीश कुमार ने कुशवाहा समाज के लोगों को पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी से पिटवाने का काम किया था. यहां तक कि उपेन्द्र जी के पार्टी के 2 विधायक ललन पासवान, सुधांशु शेखर भाष्कर को विधानसभा में तोड़कर जदयू में मिलाने का काम किया।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का जदयू में विलय से जदयू को कोई भी फायदा नहीं होनेवाला। नीतीश जी पूरी तरह से जनमानस का विश्वास खो चुके हैं और आज के विलय से जनता दल यू को कोई लाभ नही होगा। लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि 5 साल तक केन्द्र में उपेन्द्र जी शिक्षा मंत्री के रूप में रहे और बिहार में उन दौरान लगातार शिक्षा की बदहाली पर बोलते रहे, शिक्षा में सुधार के लिए मानव श्रृंखला लगाते रहे तो लोजपा उनसे यह उम्मीद करती है कि आज जब वे नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य की सत्ताधारी दल में अपना पार्टी का विलय कराये है तो वे शिक्षा में सुधार के लिए वहां भी अपनी आवाज मुखर रूप से बुलंद करते रहगें।

Share This Article