पटना के 207 वार्डों में नहीं होंगे चुनाव, पंचायत राज विभाग की ओर से जारी हुआ निर्देश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के कुल 207 वार्डों में इस बार पंचायत का चुनाव नहीं होने जा रहा है. इसे लेकर चायत राज विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है. दरअसल पटना के 322 पंचायतों में कुल 4354 वार्ड हैं, जिनमें 207 वार्डों को शहरी क्षेत्र में शामिल कर दिया गया है. जिसके बाद 4147 वार्ड ही बच गए हैं, जहां इस बार पंचायत चुनाव होना है.

बता दें जिन क्षेत्रों के वार्डों को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है, उनमें सबसे अधिक संपतचक के 62 वार्ड हैं. इसी प्रकार बिहटा प्रखंड में 57, पालीगंज प्रखंड में 40, मसौढ़ी प्रखंड में 19, पुनपुन में 18 तथा धनरूआ प्रखंड में 11 वार्ड शामिल हैं। नए परिसीमन में पटना जिले की 18 पंचायतें आंशिक और पूर्णत: प्रभावित हुई हैं.

जाहिर है पटना के 322 पंचायतों में 308 में ही पंचायत चुनाव होगा. अधिकारियों का कहना है कि नए परिसीमन के आधार पर ही पंचायत चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. इसके आलोक में कार्मिक कोषांग और ईवीएम कोषांग का गठन भी कर दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है.

Share This Article