बेगूसराय : डेढ़ लाख रुपए के लिए हैवान पति ने पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक पति ने महज डेढ़ लाख रुपए के लिए अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी । घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी मोहल्ले की है । मृतका के भाई का आरोप लगाया है कि 2 वर्ष से उसके बहनोई राजकुमार साह के द्वारा उसकी बहन पर मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था । जब उसकी बहन ममता देवी ने पैसा मांगने से मना कर दिया तो उसके बहन की जमकर पिटाई कर दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है ।

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के कर्रख निवासी राज कुमार साह ने ढाई वर्ष पूर्व बेगूसराय जिले के बाघी मोहल्ले में जमीन खरीदकर घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था । जमीन खरीदने के बाद ही राजकुमार साह के द्वारा अपनी पत्नी ममता देवी पर मायके से दो लाख रुपये लाने का लगातार दबाव बनाया जाता था । लेकिन मृतका ममता देवी ने अपने मायके वालों की माली हालत को देखते हुए पैसा लाने से इंकार कर दिया था।

4 दिन पूर्व राजकुमार साहनी शराब पीकर रॉड से ममता देवी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी । स्थानीय लोगों ने ममता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया, जहां बीती रात इलाज के क्रम में ममता देवी की मौत हो गई । मौत की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है ।

Share This Article