भोजपुर में फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने की खुदकुशी

City Post Live - Desk

बिहार के भोजपुर जिले में फसल तबाह होने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.किसान मौसम की मार से फसल को हुए नुकसान को लेकर परेशान था.मामला सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का है.
जानकारी के मुताबिक भुनेश्वर बिंद नामक एक किसान ने कर्ज लेकर आम का बगीचा लगाया था. मौसम बदलने के कारण भारी बारिश और ओलावृष्टि से आम के पेड़ पर लगे सारे फल टूटकर गिर गए. इस बात से परेशान किसान भुवनेश्वर बिंद ने उसी पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया

मृतक के पिता के मुताबिक दशरथ पिछले दिनों आये तूफान और ओलावृष्टि से अपनी फसल और बगीचे में लगे आम को हुए नुकसान से खासा परेशान था. घरवालों ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वो परेशान चले आ रहे थे.
मृतक के पिता के मुताबिक कल शाम तक उन्होंने अपने बेटे दशरथ को काफी समझाया जिसके बाद रात में सभी भोजन के बाद सो गये. रविवार को सुबह उठने पर दशरथ के मौत की जानकारी उनलोगों को गांव के लोगों ने दी.

 

Share This Article