हाजीपुर में बार बालाओं के डांस पर SP ने लिया बड़ा एक्शन, 12 पुलिसवालों पर केस दर्ज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर पुलिस लाइन में बार बालाओं के डांस को लेकर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी के आदेश पर सदर थाने में 12 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस लाइन के मेजर के बयान के आधार पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। उधर, पंडाल में पुलिसवाले आधी रात तक बार बालाओं के साथ झूमते रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। सूचना पर पहुंचे हाजीपुर के एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। शुरुआती जांच के बाद एक दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलिसवालों की यह हरकत तब सामने आई है जब जिले में डीजे बजाने पर रोक लगी हुई थी। पुलिसवालों ने खुद इस नियम की धज्जियां उड़ा दीं। पुलिसलाइन के संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले शस्‍त्रागार के पास आधी रात तक न सिर्फ डीजे बजा बल्कि बार बालाओं के ठुमके भी लगे।

बता दें कि पुलिस लाइन में आधी रात तक चले इस जश्‍न का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने रात में ही कार्यक्रम स्‍थल का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए। शुक्रवार की दोपहर होते-होते एक दर्जन पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई।

Share This Article