झामुमो बंगाल में नहीं लड़ेगी चुनाव, टीएमसी को देगी समर्थन : हेमंत सोरेन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। झामुमो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को समर्थन देगा। सोरेन ने शुक्रवार को रांची में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि टीएमसी सुप्रीमो सह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन करके और पत्र लिखकर समर्थन देने का आग्रह किया था। इस विषय पर झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के साथ विचार विमर्श किया गया।

साथ ही यह निर्णय हुआ कि पार्टी बंगाल में उम्मीदवार नहीं उतारेगी और ममता को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तातकों को रोकना है। इसलिए टीएमसी को समर्थन देने का निर्णय हुआ है। साथ ही कहा कि वर्तमान के राजनीतिक हालात में सांप्रदायिक तातकों को स्थापित नहीं होने देना है। हम इसका कारण न बन जायें। यह सही नहीं होगा। इसलिए यह निर्णय हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले बंगाल चुनाव में झामुमो ने 22 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था।

Share This Article