सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के चार स्थानों, लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक, मेरठ के स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, बलिया के शहीद स्मारक तथा झांसी के किले में शुक्रवार को आजादी के स्मरणोत्सव के रूप में अमृत महोत्सव का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी में इसका शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी ने काकोरी शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर अमृत महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने आजादी के शहीदों के योगदान पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, रोशन सिंह, अशफाक उल्लाह खां और राम प्रसाद बिस्मिल जैसे आजादी के नायकों की बदौलत हमें स्वतंत्रता मिली। उन्होंने लोगों से अपील की कि श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निवर्हन करें। योगी ने इस अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण भी किया। पुलिस बैंड ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ जैसे देशभक्ति के गीतों की धुन बजाकर लोगों में जोश का संचार किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई लोग उपस्थित रहे।
बलिया में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने अमृत महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम से सुबह साढ़े आठ बजे स्वतंत्रता की साइकिल रैली निकाली गई। अमृत महोत्सव में भाग लेने वालों का वहां उत्साह देखते ही बन रहा था। शहर के लोगों ने साइकिल रैली में शामिल युवाओं का उत्साह बढ़ाया। उधर मेरठ में आयोजित अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मौजूद रहे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति के रंग-बिरंगे कार्यक्रमों के अलावा साइकिल रैली भी निकाली गई। झांसी में भी इसी तरह अमृत महोत्सव का आगाज हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दांडी मार्च को भी हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा 1930 के महात्मा गांधी के दांडी मार्क के 386 किलोमीटर के रूट पर जाएगी और 6 अप्रैल को दांडी पहुंचेगी। यह कार्यक्रम आनलाइन उप्र समेत देश भर में प्रसारित किया गया। अमृत महोत्सव का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 12 मार्च का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज के ही दिन महात्मा गांधी ने साबरमती से दांडी यात्रा की शुरूआत की थी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए अमृत महोत्सव का आयोजन कर रही है। यह महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पूर्व प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक 75 सप्ताह चलाया जाएगा। आज देश में 75 जगहों पर इसका आगाज हुआ और आजादी के अमर शहीदों को नमन किया गया।
Comments are closed.