तेजस्वी ने सीएम नीतीश को बताया शराब माफिया, तो जेडीयू ने वायरल कर दी ये तस्वीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए शराब माफिया जैसे शब्दों का प्रयोग कर सियासत गरमा दी है। तेजस्वी के बयान पर अब जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू नेता निखिल मंडल ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में तेजस्वी हाथ में एक बोतल लिए दिख रहे हैं।

निखिल मंडल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तस्वीर के साथ लिखा है – जो बचपन से खुद शराब का सेवन करता हो उसे बाकी सब शराबी ही दिखता है। भाई तेजस्वी यादव, आप अक्सर कहते हैं बिहार में शराब घर-घर डिलीवर होता है तो क्या मान लूं उसमें आपका भी घर है। वैसे अब भी सेवन करते हैं या शराबबंदी के बाद छूट गयी आदत? छूट गई तो कहिए नीतीश कुमार जिंदाबाद।

बिहार में शराबबंदी पर शुरू हुआ ताजा विवाद नीतीश कैबिनेट में मंत्री रामसूरत राय से जुड़ा है। एक स्कूल कम्पाउंड से शराब मिलने की घटना पर तेजस्वी यादव का आरोप है कि इसके संस्थापक मंत्री रामसूरत राय हैं। उन्होंने कहा कि सीएम इससे अनजान बने बैठे हैं। उन्हें रामसूरत राय को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

जेडीयू नेता निखिल मंडल ने आज ही सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि मधेपुरा के एक इलाके से जब शराब पकड़ी गई, जिसका नाम लालू नगर है। आपके दलील के तहत अब क्या लालूजी पर केस और कार्रवाई होनी चाहिए? मंडल ने आगे तंज करते हुए कहा – मतलब रामसूरत राय जी यादव जाति से हैं तो आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

Share This Article