अपहृत युवक का पांचवें दिन कुएं से मिला शव, दोस्तों ने की थी हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा अस्थावां थाना क्षेत्र अस्थावां गांव से पांच दिन पूर्व दोस्तों के साथ भोज खाने के बहाने लापता हुए युवक का शव पुलिस ने कुएं से किया बरामद. बता दें कि इस दौरान पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी गुड्डू के निशानदेही पर शव को अस्थावां थाना क्षेत्र के पचेतना गांव के कुआँ से बरामद किया है.

अस्थावां निवासी कल्लू यादव के 25 वर्षीय पुत्र मधु यादव को पड़ोसियों ने ही जमीनी विवाद को लेकर उसे घर से बुलाकर भोज खिलाने लेकर साथ चला गया और उसके बाद उसे शराब पिलाकर हत्या कर शव को उसी दिन कुआँ में फेंक दिया था. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर घुसकर बवाल मचाने की प्रयास किया.

लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिसवालों इन आक्रोशित ग्रामीणों को रोकने में फिलहाल तो कामयाब हो गई. वहीं, घटना के बाद इलाके में पूरा रोष व्याप्त है, और प्रतिशोध की भावना में आकर कभी भी अप्रिय घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article