सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में अग्नि शमन कर्मचारियों का बेहतर प्रयास जारी है. इसी कड़ी को लेकर अग्निशमन कर्मचारी गांव-गांव में जाकर लोगों को आग से बचने का गुर सिखा रहे है. बता दें कि, लगभग 20 से 25 गांव में इनका प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया जा रहा है. यह प्राशिक्षण अग्निशमन कर्मचारी शव ऑफिसर तेजन राम के द्वारा दिया जा रहा है.
सब ऑफिसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि उनके द्वारा शार्ट सर्किट, रसोई गैस, बीड़ी, सिगरेट आदि से आग लगने पर उससे कैसे निपटना है, इसके बारे में जानकारी दी. वहीं सब ऑफिसर ने यह भी कहा कि, अग्निशमन कार्यालय में अग्निशमन वाहन में 8 चालकों की तैनाती है.
सब ऑफिसर 01, प्रधान ऑफिसर 01, अग्नि शमन एक्सपर्ट 05 और 06 गृहरक्षक मौजूद है जबकि इनके पास आग से निपटने के लिए तीन बड़ी वाहन और छः छोटी गाड़ी मौजूद है. इस बाबत सब ऑफिसर ने आने वाली गर्मी में आग लगने पर निपटने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है और लोगों को जागरूक भी कर रहे है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट