BJP के संसदीय दल की बैठक को PM Modi ने किया संबोधित, दी कड़ी हिदायत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 मार्च) को अपनी पार्टी (BJP) के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने संसद में गैरहाजिर रहने को लेकर सांसदों को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को सत्र के दौरान सदन के भीतर मौजूद रहना चाहिए. इसके साथ ही पीएम ने सांसदों से कहा कि यह ठीक नहीं कि उपस्थिति को लेकर बार-बार याद दिलाना पड़े.

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि यह संदेश उन सांसदों के लिए नहीं था, जिन्हें चुनाव वाले राज्यों में जिम्मेदारी सौंपी गई है.गौरतलब है  कि असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 27 मार्च से विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) शुरू हो रहे हैं. बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी संसद सत्र में भाग लेने के लिए सांसदों के नियमित होने की जरूरत को रेखांकित किया.

बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party Meeting) के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) ने बताया कि बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों को कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लोगों से जुड़ने और वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था करने को कहा है. साथ ही सभी सांसदों को निर्देश दिया कि वह कोरोना काल में लोगों की मदद करें.

Share This Article