सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की सबसे महत्वकांक्षी हर घर नल-जल योजना की धज्जियां जिन मुखियाओं ने उड़ाई है, उनपर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इस योजना में धांधली करने वाले 158 मुखिया रडार पर हैं. सबसे अधिक रोहतास के 97 मुखिया दोषी पाए गए हैं. मामले में 78 पंचायत प्रतिनिधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि 35 अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पटना प्रमंडल प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गड़बड़ी करने वालों में पटना जिले के 25, नालंदा जिले के 19, भोजपुर जिले के 8, बक्सर जिले के 9 तथा रोहतास जिले के 97 मुखिया शामिल हैं। पटना जिले के 29, नालंदा जिले के 9, भोजपुर जिले के 4, बक्सर जिले के 17 तथा रोहतास जिले के 19 पंचायत प्रतिनिधियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है।
वहीं योजना में गड़बड़ी सामने आने के बाद अब प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों से 337 लाख की वसूली करेगा. यह राशि नल जल योजना के लिए थी लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने पैसे का दुरुपयोग किया. कई जगहों पर काम अधूरा है और पैसे की निकासी कर ली गई है. र्बोंरग कराने के बाद पाइप ही नहीं बिछायी गयी है. संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों से राशि की वसूल की जाएगी. सबसे अधिक नालंदा से 199 लाख वसूली की जानी है। पटना में 64 लाख, रोहतास में 37 लाख, बक्सर में 27 लाख तथा भोजपुर में 9 लाख की वसूली होगी.