गर्मी के प्रकोप के साथ बढ़ी पानी की किल्लत, नल का जल भी नहीं हो रहा मयस्सर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गर्मी का प्रकोप जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ग्रामीणों में पानी पीने को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ताज़ा मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले के सिलाव प्रखंड अंतर्गत कृपा विगहा गांव की है. जहां ग्रामीण पानी की किल्लत से काफी परेशान है. दरअसल, बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना सभी योजनाओं में से एक अहम योजना है, लेकिन इस योजना की धरातल पर इसकी स्थिति क्या है, ये भी ग्रामीण अच्छी तरह जान रहे हैं.

ऐसे बता दें पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और सुशासन बाबू ने शख़्त आदेश भी जारी कर दिया है कि जो भी मुख्या अपने पंचायत के लोगों को सरकारी की लाभकारी योजना से वंचित रखेंगे उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिए जाने का फ़रमान भी जारी कर दिया है. पर यहां नल जल योजना के तहत मोटी मोटी पाइप तो बिछा दी गई है. लेकिन अभी तक लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है.

साथ ही एक बार पानी आ जाए तो फ़िर दूसरे बार आएगा या नहीं उसका भी पता नहीं, और दो से चार दिनों तक पानी नहीं आता है. जिससे ग्रामीण लोग पानी के लिए परेशान है. चापाकल है भी तो वह फेल हो चुका किसी काम का नहीं है. इतना ही नहीं पास के गोवर्धन विगहा गांव हैं. जहां एक मात्र कुआं के सहारे आसपास के सभी गांव के लोग पानी लाने के लिए जा रहे हैं इस तरह से कहा जाए तो यह एक मात्र कुआं लोगों के लिए जिंदगी बन गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीना से पीएचडी विभाग द्वारा वाटर टावर खड़ा कर दिया गया है। लेकिन ना चालू किया गया है और ना लोगो की घरों तक कनेक्शन दिया गया है. जिसे की आम लोगों के साथ साथ जानवरों को भी पानी मिल सके. ग्रामीणों की मांग है कि विभाग जल्द से जल्द लोग घरों तक पानी की आपूर्ति करें.

Share This Article