RJD एमएलसी का शाहनवाज को खुला चैलेंज, सिलवट और लोढ़ा लेकर आऊंगा मसाला पिसने

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो बिहार की राजनीति सदैव गर्म रहती है, लेकिन तपिश और ज्यादा तब बढती है, जब विधान सभा का सत्र चलता है. इस दौरान पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर ऐसे हमला करते हैं, जैसे सास बहु का झगड़ा हो. इतना ही नहीं बोलते बोलते चैलेंज भी दे देते हैं, कि कर के दिखाइए. ताजा मामला कुछ ऐसा ही हैं, जब सोमवार को विधानपरिषद में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को चैलेंज कर दिया.

दरअसल विधानपरिषद में उद्योग विभाग के बजट पर हो रही चर्चा के दौरान शाहनवाज हुसैन उद्योग विभाग के बजट को विधानपरिषद में रख रहे थे. उन्होंने बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अब बिहार में उद्योगों का जाल बिछेगा और गन्ना पैदा करने वालों के दिन बदल जाएंगे. इथेनॉल की बड़ी कंपनियां अपना इन्वेस्टमेंट बिहार में करने को तैयार हैं. किसान एक तरफ से गन्ना डालेंगे तो दूसरी तरफ से डॉलर निकलेगा. तभी उद्योग मंत्री की बातों को काटते हुए आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने दावा करते हुए कहा कि शाहनवाज हुसैन कह रहे हैं कि 1000 करोड़ का जो इन्वेस्टमेंट करेगा उसका रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे. पर यहां बिजली के जो दाम अभी हैं उस पर कोई इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट क्यों करेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में अभी उद्योग लगाने के लिए नौ रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलती है. जबकि देश के दूसरे राज्यों में बिजली चार रूपये यूनिट मिलती है. शाहनवाज हुसैन वो सपना दिखा रहे हैं जो कभी पूरा नहीं जो सकता. आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि वे लाख दावे कर लें लेकिन अगर बिहार में 1000 करोड़ का कोई इन्वेस्टमेंट करने पहुंच गया तो उस दिन वो सिलवट और लोढ़ा (बट्टा) लेकर उनके घर मसाला पिसेंगे. वहीं सुनील सिंह के चैलेंज पर शाहनवाज हुसैन ने चुटीले अंदाज में कहा कि आपको मसाला पीसने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बस डिनर के लिए तैयार रहें, आप वो सब देखेंगे जो पहले नहीं देखा. 

Share This Article