नल-जल योजना के तहत ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ, आक्रोशितों ने किया प्रदर्शन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पंचायत के कई वार्डो में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना के अलावे पीएम आवास योजना में मुखिया के द्वारा पैसे लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण गौरवनाथ सिंह, पिंटू सिंह, नवल सिंह, रविंद्र सिंह, साहेब सिंह सहित अन्य लोगों ने मुखिया नंदकिशोर पासवान पर आरोप लगाया कि बीते 5 साल से मुखिया ने ग्रामीण क्षेत्र में कुछ भी कार्य सही रूप से धरातल पर नही उतारा है.

वार्ड संख्या 1, 2 और 3 में नलजल योजना का पाईप फट गया, जिसके कारण लोगों को पानी नसीब नही हो रहा है. कई जगह पर पानी की पाईप भी सही रूप से नहीं बिछाया गया है. वार्ड संख्या में करीबन 80 घरों में अबतक नलजल योजना का एक बूंद पानी भी लोगों को नसीब नहीं हुआ है. वहीं बेबी देवी, सेफाली देवी सहित अन्य लोगों ने मुखिया पर पीएम आवास योजना में पैसा लिये जाने की बात की.

पीएम आवास योजना के लाभार्थीयों ने बताया कि, हमलोगों से मुखिया ने पीएम आवास योजना मे 10-20 हजार रूपये लिया है. जबकि बेबी देवी ने बताया कि मेरे पति के नाम पर आवास योजना का लाभ मिला लेकिन पैसे नहीं दिये जाने के एवज में मेरे पति के नाम के दूसरे व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ दे दिया गया. वहीं लोगों ने बताया कि, हमलोगों ने हर योजना से संबंधित कई बार जानकारी मुखिया से लेना चाहा तो मुखिया हमलोगों के साथ अभद्र व्यवहार का प्रयोग करते हैं. कई लोगों ने बताया कि, मुखिया के द्वारा सही रूप से जानकारी नहीं देने से तंग आकर हमलोगों ने हर योजना से संबंधित जानकारी आरटीआई से मांगा है.

जमुई से फनी भूषण सिंह की रिपोर्ट

Share This Article