City Post Live
NEWS 24x7

मोतिहारी में शूटआउट की वारदात में पटना के व्यापारी घायल.

दो गोली लगने के बाद भी खुद से कार ड्राइव कर पहुंचे अस्पताल कारोबारी, शुरू हुआ ईलाज.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और कारोबारियों के बीच भय का माहौल पैदा हो रहा है. मोतिहारी में पटना के एक व्यवसायी को उड़ाने की कोशिश हुई है.इस शूटआउट में व्यापारी घायल हो गया है. मोतिहारी जिले में पटना के व्यवसायी पर उस समय हमला किया गया जब वो कार से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. गोली लगने से जख्मी व्यवसायी की हालत नाजुक बनी हुई है.

मुफ्फसिल थाना के चन्द्रहिया के समीप हुई इस घटना के बाद पटना के व्यवसायी विनय कुमार ने हिम्मत नहीं हारी.दो  गोली लगने के बाद भी कार ड्राइव करते हुए अस्पताल पहुँच गए. बाइक सवार अपराधियों ने विनय को सीने और पैर में दो गोलियां मारी हैं. उनको गम्भीर हालत में इलाज के लिए मोतिहारी नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. व्यवसायी विनय अपनी कार का ड्राइव करते हुए पटना जा रहे थे कि इसी दौरान अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलायी.

पटना के न्यू कॉलोनी निवासी व्यवसायी विनय अपने मित्र नन्दन कुमार के साथ मोतिहारी के अपने किसी संबंधी के घर से वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पीपराकोठी और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सड़कों की नाकेबन्दी कर जांच शुरु कर दी है. अपराधियों के गोलीबारी से विनय की कार के शीशे चकनाचुर हो गये है. बताया जाता है कि अपराधियों ने पांच चक्र गोलियां चलाई हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.