सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी जिले में सामाजिक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा सड़को पर देखने को मिला है। लोगों के आक्रोश का आलम कुछ यूं था कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से ही लोग भीड़ गए. जिसके बाद पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा. इधर सूचना पर पहुँचे सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय के काफी मसक्कत और अपराधियों की जल्द गिराफ्तारी के आश्वासन के बाद जमा आक्रोशितों को शांत कराया जा सका.
इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे लोग पुलिस से हत्यारे की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि बीती शाम अज्ञात बदमाशों ने बैरगनिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित राजा होटल के समीप राकेश झा को सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश पिस्टल लहराते मौके से भाग निकले। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट